हर्बल रंगों के संग मनाएं होली, जानें बनाने का तरीका
By Aajtak.in
7 March 2023
होली के त्योहार पर हम एक दसरे को रंग लगाते हैं.
मिलावटी रंगों को स्किन पर लगाने से त्वचा को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.
बाजार से मिलावटी रंग खरीदने से अच्छा है कि आप घर में शुद्ध रंग बनाएं. आइए जानते हैं कैसे-
लाल रंग बनाने के लिए आप चुकंदर को काटकर सुखा लें फिर इसे पीसकर मैदा या चावल के आटे में मिला दें. आपका लाल गुलाल तैयार हो जाएगा.
गुलाब की पत्तियों को सुखाकर इसे पीसकर इसमें चंदन पाउडर, चावल का आटा मिलाकर भी लाल रंग तैयार किया जा सकता है.
पलाश या टेसू के फूलों का सूखा रंग बनाने के लिए इन्हें अच्छी तरह से सुखा लें और फिर पीसकर अरारोट या चिकना आटा मिलाकर रंग तैयार करें.
बेसन, चंदन और और हल्दी मिलाकर आप पीला गुलाल तैयार कर सकते हैं. इसी में पानी मिलाकर गीला रंग भी तैयार किया जा सकता है.
मुलतानी मिट्टी में फूड कलर मिलाकर नेचुरल मिलाकर हर्बल रंग तैयार किया जा सकता है.
ये भी देखें
दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल
अब दिल्ली मेट्रो में मोबाइल ऐप से करें सफर, टिकट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें QR कोड
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका
सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, सही वक्त पर खुलेगी नींद