कोहरे में कर रहे हैं ड्राइविंग तो इन 10 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगा हादसा

28 Dec 2023

सर्दियों में घने कोहरे में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल और जोखिम भरा होता है. कई बार लोग इस वजह से दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं. 

कोहरे में ड्राइविंग कैसे करें

अगर कोहरे और धुंध में गाड़ी चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो आपका सफर सुरक्षित रहेगा. 

कोहरे में गाड़ी को हमेशा अपनी लेन में ही चलाएं क्योंकि बार-बार लेन बदलने से पीछे से आनें वाली गाड़ियां आपको टक्कर मार सकती हैं. कोहरे के दौरान वाहन की गति को कम ही रखें. 

धुंध और कोहरे में गाड़ी चलाते समय हेडलाइट को लो बीम पर ही रखें क्योंकि हाई बीम पर लाइट फैलती है और सामने कुछ भी दिखाई नहीं देगा. 

कोहरे में कार चलाते वक्त हमेशा डिफॉगर ऑन रखें क्योंकि इससे शीशे का तापमान बढ़ जाता है और उस पर धुंध नहीं जमती, जिससे वाहन चालक को देखने में परेशानी नहीं होती. 

कोहरे में अक्सर सड़कें गीली हो जाती हैं इसलिए तेज स्पीड में गाड़ी को ओवरटेक ना करें. वरना आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. 

Image: Freepik

अगर हो सके तो अपनी गाड़ी में फॉग लैंप लगवा लें क्योंकि इससे सड़क पर विजिबिलिटी बढ़ती है और वाहन के शीशों में धुंध नहीं जमती. 

Image: Freepik

जब भी आप कोहरे में ड्राइविंग करें तो अपने साथ पानी, खाने का सामान जरूर रखें क्योंकि कोहरे में ट्रैफिक जाम लगना आम बात है तो ऐसे में ये चीजें आपके काम आ सकती हैं.

कई बार कोहरे की वजह से गाड़ी में धुंध जम जाती है. इससे बचने के लिए कार में हमेशा हीटर ऑन रखें. ऐसा करने से सामने की चीजें साफ दिखाई देंगी. 

अगर आप किसी आपात स्थिति में फंस जाएं तो टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर को अपने फोन में जरूर सेव करें. 

कोहरे में गाड़ी को सड़क के किनारें बनी पटरी के पास चलाए. इससे आपको सही रास्ते पर चलने में मदद मिलेगी.

Image: Freepik

कोहरे के दौरान हजार्ड लाइट का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे दूसरा वाहन चालक भ्रमित होकर आपकी गाड़ी से टकरा सकता है. 

कोहरे में वाहन को रोककर खड़ा ना करें और अगर किसी कारण से खड़ा करना भी पड़े तो पार्किंग लाइट का प्रयोग करें. 

Image: Freepik

कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करें और हो सके तो कार में संगीत भी ना बजाएं. क्योंकि ऐसा करने से आपका ध्यान भटक सकता है और आप किसी दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं.