नया और चमकता हुआ हेलमेट काफी अच्छा लगता है हालांकि धीरे-धीरे यह गंदा होना शुरू हो जाता है. इसके अंदर बदबू और ग्लास पर दाग दिखाई देने लगते हैं.
हेलमेट का ग्लास गंदा होने की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है जिससे एक्सीडेंट का डर बना रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं हेलमेट को अंदर और बाहर से कैसे साफ करें.
हेलमेट के अंदर लगा पैड आप शैंपू की मदद से साफ कर सकते हैं. हेलमेट के अंदर शैंपू डालकर पानी से धो लीजिए. इससे खुशबू भी अच्छी आएगी.
हेलमेट से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए हेलमेट को पानी से धोइए फिर बेकिंग सोडा डालकर थोड़ी देर छोड़ दीजिए. दोबारा पानी से धोने के बाद बदबू दूर हो जाएगी.
हेलमेट का ग्लास साफ करने के लिए आप कॉलिन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 2-3 दिन में इसे कॉलिन से साफ करते रहें. आपका ग्लास चमक जाएगा.