मिलावटी गोल्ड तो नहीं खरीद रहे आप? यूं करें असली सोने की पहचान

10 Nov 2023

धंतेरस और दिवाली हिंदुओं के बड़े त्योहारों में से एक है. इन दिनों सोने और चांदी की खूब तेजी से बिक्री होती है.

Hallmark Identification

Credit: Getty Images

सुनारों की दुकान पर लाइन लगी रहती है. कोई सोने के जेवर खरीदता है तो कोई सिक्का आदि.

Credit: Getty Images

अगर आप पैसे दे रहे हैं तो यह जांच जरूर कर लें कि आप जो सोना-चांदी ले रहे हैं वह पूरी तरह शुद्ध है भी या नहीं. यह मिनटों का काम है. आइए जानते हैं कैसे.

Credit: Getty Images

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें. सरकार ने इसे अब अनिवार्य कर दिया है.

Credit: Getty Images

इसके तहत हर गोल्ड ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) अपने मार्क के द्वारा शुद्धता की गारंटी देता है.

केंद्र सरकार ने ज्वैलर्स के लिए हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने साफ कर दिया है कि हॉलमार्क अनिवार्य होने के बाद देश में सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट सोने की ज्‍वैलरी ही बिकेगी. 

Credit:  Pixabay

बीआईएस मार्क-हर ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो का ट्रेडमार्क यानी BSI का लोगो होगा. कैरेट में प्योरिटी-हर ज्वैलरी की कैरेट या फाइनेंस में प्योरिटी होगी.

Credit:  ixabay

916 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 22 कैरेट के गोल्ड (91.6 फीसदी शुद्धता) की है. अगर 750 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 18 कैरेट (75 फी प्योरिटी होगी).

Credit: Getty Images

अगर 585 लिखा है तो इसका मतलब कि ज्वैलरी 14 कैरेट गोल्ड (58.5 फीसदी) की है. हर ज्वैलरी पर एक विजिबल आइडेंटिफिकेशन मार्क होगा जो हॉलमार्क सेंटर का नंबर होगा.

Credit:  Pixabay