किसानों की आमदनी बढ़ाएंगी ये एक से बढ़कर एक योजनाएं!
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती रहती है.
इन योजनाओं का लाभ उठाकर बड़ी संख्या में किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. आइए जानें.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी जाती है.
किसानों को ये राशि हर चार महीने के अंतराल में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है.
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पंप मुहैया करा रही है.
इसके अलावा सरकार अपने खेतों के आसपास सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए 30 प्रतिशत तक का लोन उपलब्ध करा रही है.
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को समय पर कर्ज मिल जाता है. इससे किसानों को खेती-किसानी में दिक्कत नहीं होती है.
पीएम किसान क्रेडिट कार्ड को अब किसान सम्मान निधि योजना से लिंक है. किसान KCC से 3 लाख रुपये तक का लोन 4 प्रतिशत ब्याज पर ले सकते हैं.