केन्द्र सरकार पेंशन कानून में बदलाव की तैयारी कर रही है.
इससे आम लोगों को कई फायदे होंगे. आइए जानते हैं...
पेंशन कानून में बदलाव के बाद PFRDA के पास ज्यादा अधिकार होंगे.
इससे पेंशन फंड निकालने से जुड़े कई नियम आसान हो जाएंगे.
आम लोग रिटायरमेंट के वक्त ‘सिस्टमेटिक विड्रॉल प्लान’ में निवेश कर सकेंगे.
इससे लोगों को रिटायरमेंट के बाद एक फिक्स इनकम हासिल हो सकेगी.
इसके लिए 10 साल की मैच्योरिटी वाली सरकारी प्रतिभूतियों को बेंचमार्क बनाया जा सकता है.
रिटायरमेंट फंड के एक हिस्से को अलग-अलग एन्युनिटी प्लान में निवेश करने का ऑप्शन होगा जिससे फंड पर अच्छा रिटर्न मिल सके.
PFRDA को गलती करने पर पेनल्टी वसूलने का भी अधिकार मिलेगा.
कानून में संभावित बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा NPS के सब्सक्राइबर को मिलेगा.
NPS को आकर्षक बनाने के लिए रेग्युलेटर इसमें विड्रॉल के एक्स्ट्रा ऑप्शन देगा.