घड़े का इस्तेमाल करते वक्त याद रखें ये जरूरी बातें
By Aajtak.in
22 March 2023
गर्मियों में पानी को ठंडा रखने के लिए कई लोग घड़े का इस्तेमाल करते हैं.
घड़े का ठंडा पानी हमारी सेहत के लिहाज से भी काफी लाभदायक होता है.
घड़ा खरीदते वक्त अच्छी तरह से चेक करा लें कि कहीं उसमें कोई छेद आदि तो नहीं है.
घड़े में थोड़ा पानी भरकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. छेद होगा तो पानी लीक करेगा.
घड़ा या सुराही खरीदते वक्त उसमें पानी निकालने के लिए एक टोंटी लगवा लें.
टोंटी को अच्छे से चेक करें ताकि पता चल जाए कि उसमें से पानी लीक तो नहीं हो रहा है.
आप चाहें को घड़े के ऊपर मिट्टी का एक और लेप लगवा सकते हैं. इससे पानी और ठंडा रहेगा.
घड़े में रोजाना पानी बदले. 2 दिन के अंदर घड़े का पानी जरूर चेंज कर देना चाहिए.
ये भी देखें
दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल
अब दिल्ली मेट्रो में मोबाइल ऐप से करें सफर, टिकट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें QR कोड
Aadhar Card का गलत इस्तेमाल होने पर यहां करें शिकायत
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका