Geely Panda: सिर्फ 5 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार! जानें डिटेल्स
चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Geely ने अपने घरेलू बाजार में नई मिनी इलेक्ट्रिक कार Geely Panda को लॉन्च किया है.
बेहद ही आकर्षक लुक और क्यूट सी डिज़ाइन वाली इस कार की कुल लंबाई महज 3 मीटर है, इसमें चार लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है.
नई मिनी इलेक्ट्रिक कार में ब्लैक रूफ, राउंड हेडलाइट्स, दो दरवाजे, चार सीट दिए गए हैं. इस छोटी कार की लंबाई महज 3,065mm है.
इसके अलावा हैवी ट्रैफिक वाले शहरों में भी इसे आसानी से ड्राइव किया जा सकता है. ये Tata Nano से भी छोटी है.
बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 40 हजार से 50 हजार युआन के बीच है, जो कि भारतीय मुद्रा में तकरीबन 5 लाख रुपये के आसपास होती है.
इसका कुल वजन 797 किलोग्राम और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है. नीचे क्लिक करके जानिए कार की बाकी सभी डिटेल्स.