24 Dec 2022 By: Aajtak.in

Geely Panda: सिर्फ 5 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार! जानें डिटेल्स 

चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Geely ने अपने घरेलू बाजार में नई मिनी इलेक्ट्रिक कार Geely Panda को लॉन्च किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बेहद ही आकर्षक लुक और क्यूट सी डिज़ाइन वाली इस कार की कुल लंबाई महज 3 मीटर है, इसमें चार लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नई मिनी इलेक्ट्रिक कार में ब्लैक रूफ, राउंड हेडलाइट्स, दो दरवाजे, चार सीट दिए गए हैं. इस छोटी कार की लंबाई महज 3,065mm है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके अलावा हैवी ट्रैफिक वाले शहरों में भी इसे आसानी से ड्राइव किया जा सकता है. ये Tata Nano से भी छोटी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 40 हजार से 50 हजार युआन के बीच है, जो कि भारतीय मुद्रा में तकरीबन 5 लाख रुपये के आसपास होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसका कुल वजन 797 किलोग्राम और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है. नीचे क्लिक करके जानिए कार की बाकी सभी डिटेल्स. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here