गैस स्टोव लाइटर को मिनटों में करें साफ, ये क्लीनिंग टिप्स आएंगे काम

By Aajtak.in

12  April 2023

गैस की फ्लेम चालू करने के लिए रसोई में लाइटर का इस्तेमाल किया जाता है.

रोजाना इस्तेमाल होने की वजह से लाइटर पर गंदगी जमना शुरू हो जाती है. आइए जानते हैं कैसे करें इसकी सफाई-

गैस लाइटर साफ करने के लिए 1 कटोरी में 2-3 ईनो के पैकेट और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर घोल तैयार करें.

अब इस मिश्रण को लाइटर के बाहरी सतह पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें फिर गीले कपड़े से पोंछ लें.

लाइटर के अंदर भी कई बार धूल मिट्टी चली जाती है ऐसे में आप इसकी सफाई फूंक मारकर कर सकते हैं.

कई बार लाइटर में पानी चला जाता है जिस कारण वह स्पार्क नहीं हो पाता. धूप में थोड़ी देर लाइटर रखने के बाद यह जलने लगेगा.