By Aajtak.in
गर्मियों के मौसम में कई बार फ्रिज कूलिंग करना बंद कर देता है.
कई बार ऐसा होता है कि फ्रीजर काम कर रहा है लेकिन फ्रिज में रखी हर चीज खराब हो जाती है.
फ्रिज के कूलिंग न करने के पीछे कई वजह हो सकती हैं. आइए जानते हैं इस मुश्किल से कैसे छुटकारा पाया जाए.
कूलिंग न करने की वजह कंडेनसर की कॉइल पर जमी गंदगी हो सकती है.
कंडेनसर कॉइल्स आपके रेफ्रिजरेटर के अंदर हवा से गर्मी को दूर करने के लिए जिम्मेदार है. यदि वो धूल या मलबे में ढका हुआ है, तो वे गर्मी को ठीक से बाहर निकालने में सक्षम नहीं होगा.
कंडेनसर को ब्रश की मदद से हर महीने साफ करें.
नई टेक्नोलॉजी के रेफ्रिजरेटर में ऑटोमेटिक डिफ्रॉस्टिंग हो जाती है, लेकिन पुराने रेफ्रिजरेटर में मैनुअली डिफ्रॉस्टिंग करनी पड़ती है.
फ्रिज को समय पर डिफ्रोस्ट करें. इसके लिए फ्रिज का प्लग निकालें फिर सारा सामान बाहर निकालकर कुछ घंटों के लिए खुला छोड़ दें. फिर दोबारा स्टार्ट कर दें.