26 March 2023 By: Aajtak.in

बर्फ से भर जाता है पूरा फ्रीजर? ऐसे मिलेगा छुटकारा

बर्फ, आइस्क्रीम जमाने या अन्य किसी आइटम को डीप फ्रीज करने के लिए फ्रीजर का इस्तेमाल किया जाता है.

कई बार फ्रीजर में इतनी बर्फ जम जाती है कि सामान रखने की बिल्कुल जगह नहीं होती. इसके पीछे कई कारण होते हैं.

फ्रीजर में बार-बार बर्फ का पहाड़ देखकर लोग तरह-तरह की चीजें करके बर्फ निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ दिनों में वापस बर्फ जम जाती है.

अगर आपके फ्रीजर का भी यही हाल है तो उसे डीफ्रॉस्ट कर लें. अपने फ्रीजर को बंद कर दें ताकि यह पूरी तरह से डीफ्रॉस्ट हो जाए.

डीफ्रॉस्ट के वक्त ध्यान रखें कि फ्रिज का सारा सामान बाहर हो. खास कर की प्लग स्विच बोर्ड से निकालना न भूलें.

फ्रीजर से बर्फ को हटाने के लिए नुकीली चीज का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें.

फ्रीजन का पानी निकालने के लिए एक नली दी हुई होती है उसे चेक करें कि कहीं वह बंद तो नहीं है. बर्फ जमने का एक कारण यह भी हो सकता है.

​फ्रि​ज के पीछे कॉइल का एक सेट होता है जिसे कंडेनसर कॉइल कहा जाता है. इस कॉयल पर गंदगी जम जाए तो फ्रीजर सही तरह से काम नहीं करता.

पहले फ्रीजर का प्लग अलग करें फिर ब्रश की मदद से इस कॉइल को साफ कर लें.