आज के दौर में लोग डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ चुके हैं.
ऑनलाइन पेमेंट को काफी बढ़ावा मिला है.
अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके एक-दूसरे के मोबाइल नंबर के जरिए सीधे बैंक खाते में पैसे भेज पाते हैं.
इससे लोगों का काफी समय बचता है और मिनटों में मोबाइल से ही पेमेंट हो जाती है.
वहीं, इसके अलावा लोग पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड का भी काफी इस्तेमाल करते हैं.
दुकान से लेकर कई अन्य जगहों पर लोग क्यूआर कोड के जरिए भुगतान करते हैं.
इन सबके बीच जालसाज भी काफी एक्टिव हुए हैं.
ये लोग इसी क्यूआर कोड की आड़ में लोगों के बैंक खाते से रकम उड़ा लेते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दे चुका है.
आप कभी कोई क्यूआर कोड स्कैन करते हैं, और ये आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने वाले लिंक पर ले जाता है.
आपको ऐसे लिंक से बाहर आ जाना है, क्योंकि ऐसे ऐप आपकी गोपनीय जानकारी चुराकर आपको चपत लगा सकते हैं.