एक ऐसी कार कंपनी भी है जो अपने SUV की बुकिंग कैंसिल करने के लिए ग्राहकों को पैसे ऑफर कर रही है.
अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने साल 2021 में अपनी नई एसयूवी Bronco को लॉन्च किया था.
इस एसयूवी के बाजार में आते ही ग्राहकों ने इसे हाथों-हाथ लिया और इसकी जबरदस्त बुकिंग दर्ज की गई.
अब इसकी बुकिंग कैंसिल करने और दूसरे मॉडल बुक करने पर कंपनी करीब 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
फोर्ड दूसरे वाहन खरीदने पर ब्रोंको खरीदारों को मोटी रकम दे रहा. कंपनी के मुताबिक, सप्लाई-चेन अचानक से बड़ी चुनौती बन गई है.
आपूर्ति बाधित होने के नाते इस एसयूवी में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स को शामिल नहीं किया जा सकता है.
कंपनी ने यह नहीं बताया कि Ford Bronco के कितने यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की गई है और इसका वेटिंग पीरियड कितना है.
इस कार की क्या खूबियां हैं, डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें.