28 January 2022

अब घर बैठे इस तरह करें पैन कार्ड में सुधार

Pic credit: shehnaazgill instagram

04

Pic credit: thenameisyash

पैन कार्ड हमारे लिए जरूरी दस्तावेजों में से एक है. 

04

Pic credit: thenameisyash

इस डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी हो जाने पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

04

Pic credit: thenameisyash

अक्सर पैन कार्ड में नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ हो जाती है.

04

Pic credit: thenameisyash

यहां हम आपको बता रहे हैं कि घर बैठे बैठे कैसे पैन कार्ड अपडेट किया जाता है.

04

Pic credit: thenameisyash

सबसे पहले आपको UTIITSL की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा.

04

Pic credit: thenameisyash

इसके बाद Change/Correction in Pan Card ऑप्शन पर क्लिक करें.

04

Pic credit: thenameisyash

इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Application for Change/Correction in PAN Data ऑप्शन का पेज ओपन होगा.

04

Pic credit: thenameisyash

यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे. पहला फिजिकल और दूसरा डिजिटल डॉक्यूमेंट्स आप्शन.

04

Pic credit: thenameisyash

इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुनें.

04

Pic credit: thenameisyash

इसके ठीक नीचे पहला बॉक्स में Aadhaar based e-KYC ऑप्शन आएगा.

04

Pic credit: thenameisyash

 इसे चुनते ही वेबसाइट Automatically अगला ऑप्शन Sign Using Aadhaar based eSign को भी चुन लेगी.

04

Pic credit: thenameisyash

यहां PAN CARD NUMBER भरना होगा. अब सबमिट करें.

04

Pic credit: thenameisyash

एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी डिटेल्स आपसे मांगी जाएगी उसे पूरा भरकर पेमेंट करें.

04

Pic credit: thenameisyash

ई-केवाईसी सर्विस के लिए UIDAI सर्वर से रियल-टाइम में Aadhaar ऑथेंटिकेशन होगा और आपके मोबाइल पर OTP आएगा.

04

Pic credit: thenameisyash

OTP दर्ज करने के बाद आपके पैन कार्ड में UIDAI डेटाबेस से एड्रेस एड हो जाएगा.

04

Pic credit: thenameisyash

अब एप्लीकेशन डेटा और बाकी जानकारी को वेरिफाई कर सबमिट करें. 

04

Pic credit: thenameisyash

इसके बाद eSign के लिए एक और OTP मिलेगा, इसे दर्ज करते ही एप्लीकेशन को आधार बेस्ड ई-सिग्नेचर के जरिए साइन करना होगा.

04

Pic credit: thenameisyash

आपके द्वारा की गई इस प्रक्रिया के बाद आपकी एप्लिकेशन सेव हो जाएगी और UTIITSL द्वारा आगे की प्रोसेस कर दी जाएगी.

यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More