उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड की मार झेल रहा है.
ऐसे में ठंड के वक्त गाड़ियों के खराब होने की संख्या बढ़ जाती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप भी ठंड में अपनी मोटरसाइकिल को खराब होने से बचा सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramसर्दियों में सबसे बड़ी चिंता बाइक पर ओस जमने की होती है. इससे कई नुकसान होतें हैं,
Pic Credit: imouniroy Instagramऐसे में आप अपनी बाइक के कुछ हिस्सों विशेषकर टैंक, ब्रेक्स, चेन और इंजन के आसपास वाटर रिपेलेंट स्प्रे को छिड़क सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके अलावा बाइक की बॉडी पर टेफ्लॉन कोटिंग भी करवाई जा सकती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसर्दियों में सबसे पहले आपको बाइक कवर का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए.
Pic Credit: imouniroy Instagramसर्दियों में बाइक के इंजन ऑयल को समय-समय पर बदलनी चाहिए.
Pic Credit: imouniroy Instagramइससे बाइक खराब होने या बंद होने जैसी टेंशन से छुटकारा मिलता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसर्दियों में बाइक के साथ एक और समस्या उसकी बैटरी को लेकर आती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramठंड में लंबे वक्त तक खड़े रहने की वजह से आपकी बैटरी की ताकत कम हो जाती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसर्दियों में टायर फटने की संभावनाएं सिकुड़ने की वजह से बढ़ जाती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramऐसे में घर से निकलने से पहले आपको टायर का प्रेशर सही से चेक कर लेना चाहिए.
Pic Credit: imouniroy Instagramसर्दियों में बाइक की चेन की ग्रीजिंग भी सही रखनी चाहिए. ये गाड़ी को सही तरीके से चलाने में मदद करती है.
Pic Credit: imouniroy Instagram