भारत रबड़ का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
कम लागत में ज्यादा मुनाफे के चलते बड़ी संख्या में किसान इस पेड़ की खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramसरकार इसकी खेती के लिए इच्छुक किसानों को सब्सिडी भी देती है.
रबड़ का इस्तेमाल कर सोल, टायर, रेफ्रिजरेटर, इंजन की सील के अलावा, गेंद बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramरबड़ की खेती के लिए लेटेराइट युक्त गहरी लाल दोमट मिट्टी उपयुक्त है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस मिट्टी का PH मान 4.5-6.0 के बीच होना जरूरी है.
Pic Credit: urf7i/instagramरबड़ के पेड़ से निकलने वाला लेटेक्स दूध की तरह तरल होता है जो टैपिंग विधि से रबड़ की छाल की कटिंग कर प्राप्त किया जा सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस पेड़ से आप 40 सालों तक लगातार मुनाफा कमा सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram