closeup photo of bamboos

एक बार लगाएं ये फसल, 40 साल तक लगातार पाएं बंपर मुनाफा

By Aajtak.in

AT SVG latest 1

24 March, 2023

shadow photography of bamboo grasses

किसानों के बीच बांस की खेती का चलन तेजी से बढ़ा है.

worms eye view of forest during day time

इसकी लकड़ी से कार्बनिक कपड़े से लेकर सजावटी और जरूरी वस्तुएं तक बनाई जाती हैं. 

green bamboo shoots

बांस की लकड़ी की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है.  

इसकी खेती में भी किसान को ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती है. 

बांस की खेती के लिए नेशनल बंबू मिशन के तहत सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है.

प्रति हेक्टेयर इसके करीब 1,500 पौधे लगाए जाते हैं.

इसकी फसल तकरीबन 3 से 4 सालों में तैयार होती है.

 इससे आप एक हेक्टेयर में कुल 4 लाख तक का मुनाफा आसानी से हासिल कर सकते हैं.