किसान शुरू करें ये काम, बंजर खेतों से भी होगी बंपर कमाई

By Aajtak.in

28 March,2023

बंजर जमीनों को बेकार समझकर किसान उसे यूं ही छोड़ देते हैं.

हालांकि, इन जमीनों का भी उपयोग कर किसान बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

इन जमीनों पर किसान लेमनग्रास और खस जैसे पौधे लगाकर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

दरअसल, इन पौधों को सिंचाई की खास जरूरत नहीं पड़ती है.

ये पौधे किसी भी तरह की जमीन पर उगाए जा सकते हैं.

बंजर जमीन पर तालाब का निर्माण कर किसान मछली पालन कर सकते हैं.

मछली पालन से किसान कम लागत में बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

बता दें कि खेतों में तालाब निर्माण के लिए कई राज्य सरकार बकायदे सब्सिडी भी भी देती हैं.