रबी की फसलों की कटाई की शुरुआत हो चुकी है. अगले कुछ महीनों तक खेत खाली रहेंगे.
इसके बाद खरीफ की फसलों की खेती के लिए खेतों को तैयार किया जाएगा.
खाली महीने में किसान खीरे की फसल की भी बुवाई कर बढ़िया कमाई कर सकते हैं.
गर्मियों का मौसम खीरे की खेती के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है.
गर्मियों में इसकी मांग के चलते किसानों को मुनाफा भी ज्यादा मिलता है.
इस फसल को पूरी तरह से पकने में 80 से 90 दिन तक का समय लग जाता है.
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो प्रति सीजन 20 से 25 हजार की लागत में 80 हजार से एक लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. पूरी डिटेल्स नीचे जानें.