9 Feb, 2023 By: aajtak.in

Faast F3: वॉटर और डस्ट प्रूफ बैटरी, 125 Km रेंज, जानें अन्य खूबियां 

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता Okaya EV ने वॉटर रेसिस्टेंट ई स्कूटर Faast F3 से पर्दा उठा दिया है. 

कंपनी ने  Faast F3 की कीमत 99,999 रुपये तय की है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 125 किमी है. 

कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी वॉटरप्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 70 किमी है. 

कंपनी के मुताबिक, Faast F3 भारत भर में 550 से ज्यादा एक्सक्लूसिव ऑउटलेट पर उपलब्ध होगा. 

कंपनी के मुताबिक, Faast F3 उन लोगों के लिए है जो एक भरोसेमंद और किफायती स्कूटर तलाश रहे हैं. 

स्कूटर में 1200 वॉट की मोटर लगी है, जो अधिकतम 2500W की ताकत देता है. इसमें  3.53 kWh की बैटरी है. 

बैटरी को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगते हैं. वहीं, इस स्कूटर की बैटरी और मोटर पर 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है. पूरी डिटेल्स नीचे जानें.