Exhaust Fan को समय पर साफ करना है जरूरी, ये है तरीका

By Aajtak.in

March 15, 2023

रसोई और बाथरूम में लगे एग्जॉस्ट फैन धीरे-धीरे गंदे होने लगते हैं.

रसोई के एग्जॉस्ट फैन तेल, मसालों के धुएं की वजह से चिपचिपे हो जाते हैं.

एग्जॉस्ट फैन की सही और आसान तरीके से सफाई करने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें सफाई.

सबसे पहले एग्जॉस्ट फैन को नीचे उतार लें. इससे पहले प्लग निकालना न भूलें.

एग्जॉस्ट साफ़ करने के लिए सबसे पहले जाल में इकठ्ठा तेल और गन्दगी साफ़ करें. सबसे पहले जाली को खोलकर अलग निकाल लें.

एक बाउल में पानी गर्म करें फिर इसमें बेकिंग सोडा डाल दें. इसके बाद जाली को इसमें डालकर साफ कर लें.

अब एक ब्रुश की मदद से पूरा फैन साफ करें. इसके लिए आप चाहें तो ब्रुश में कपड़ा लपेटकर भी फैन को अच्छी तरह साफ कर सकते हैं.