इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन है और बजट 50,000 रुपये से कम है. तो टेंशन नहीं इस रेंज में कई शानदार ऑप्शन हैं.
EV की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों की पसंद और बजट के अनुरूप कई मॉडल्स उतारे हैं.
कोमाकी, बाउंस और ऐवन कंपनियों के ई-स्कूटर 50,000 रुपये से कम में बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं.
स्वैपेबल बैटरी समेत कई फीचर्स से लैस बाउंस का इलेक्ट्रिक स्कूटर Infinity E1 करीब 45,099 रुपये में आता है.
85 किमी/घंटे टॉप स्पीड वाला कोमाकी XGT KM और Komaki X1 42,500 और 45,000 रुपये में मौजूद है.
Raftaar Electrica की कीमत 48,540 रुपये है और यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देता है.
महज 48,000 में चिक-अर्बन लुक वाला Crayon Zeez आता है, जो 250W की मोटर के साथ आता है.
Avon E-SCOOT 504 टॉप स्पीड 24 किमी/घंटे और 65 किमी रेंज के साथ 45,000 रुपये में मौजूद है.