हमेशा एक रफ्तार में टू-व्हीलर को चलाएं, लगातार गियर चेंज करने से तेल की खपत ज्यादा होती है.
ऐसे बढ़ाएं टू-व्हीलर के माइलेज
टू-व्हीलर पर ओवर लोडिंग से बचें, इंजन पर दबाव बढ़ने से पेट्रोल ज्यादा लगेगा.
टू-व्हीलर पर हमेशा अधिकतम दो लोग ही सफर करें.
हफ्ते में एक बार टायर की हवा जरूर चेक करें. हवा कम होने से माइलेज पर असर पड़ता है.
टायर्स में नाइट्रोजन गैस की फिलिंग करवानी चाहिए.
बाइक को स्पीडोमीटर में इकोनॉमी मोड मार्क में रखकर चलाएं.
गर्मियों में टू-व्हीलर को कड़ी धूप से बचाकर रखें.
बाइक के एयर फिल्टर्स को बराबर साफ करें, गंदा होने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
इंजन ऑयल को एक नियमित अंतराल पर चेंज करवाएं.
ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी बाकी खबरें यहां पढ़ें
ये भी देखें
दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल
सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, सही वक्त पर खुलेगी नींद
सावधान! स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
नमक असली है या नकली? घर में आसानी से ऐसे करें पहचान