गंदे Earphones यूज करते हैं आप? ऐसे करें सफाई
By Aajtak.in
March 21st, 2023
ऑडियो, वीडियो और म्यूजिक सुनने के लिए हम सभी ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं.
ईयरफोन के बड में जमी गंदगी आपके कान के लिए नुकसानदायक हो सकती है. हम अपने फोन को तो चमका लेते हैं लेकिन ईयरफोन की सफाई नजरअंदाज कर देते हैं.
ईयरफोन के साथ हाइजीन मेनटेन करना काफी जरूरी है. आइए जानते हैं ईयरफोन साफ करने का तरीका क्या है
रूई के टुकड़े को पानी में भिगोकर अच्छी तरह निचोड़ लें. ध्यान रहे इसमें जरा सा भी पानी न रहे.
अब इस रूई को ईयर बड के अंदर डालकर ऊंगली से घुमा दें. सारी धूल मिट्टी और मैल बाहर आ जाएगा.
आप चाहे तो रूई को सैनिटाइजर में भिगोकर भी ईयरफोन साफ कर सकते हैं.
कान साफ करने वाले ईयरबड से भी आप अपने ईयरफोन अच्छी तरह साफ कर सकते हैं.
ये भी देखें
दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल
तत्काल टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी वेटिंग की दिक्कत
Aadhar Card का गलत इस्तेमाल होने पर यहां करें शिकायत
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका