डिब्बे का टाइट ढक्कन खोलने में नहीं होगी परेशानी, काम आएंगे ये टिप्स
By Aajtak.in
March 20, 2023
डिब्बे का ढक्कन कई बार टाइट हो जाता है. काफी मशक्कत करने के बाद भी वह नहीं खुलता.
कुछ हैक्स अपनाकर आप डिब्बे का टाइट ढक्कन भी चुटकियों में खोल सकते हैं.
डिब्बे को सीधा रखकर चम्मच की मदद से ढक्कन पर 3-4 बार हल्का-हल्का ठोकें. इसके बाद ढक्कन खुल जाएगा.
ढक्कन की लिड के नीचे बटर नाइफ या चम्मच लगाकर ढक्कन खोलने की कोशिश करें.
डिब्बे को 45 डिग्री ऐंगल पर टेढ़ा करें फिर पीछे से हल्का-हल्का ठोकते हुए दबाएं. ढक्कन खुल जाएगा.
एक कटोरी गर्म पानी में डिब्बे को उल्टा करके रख दें. ढक्कन के हिस्से को गर्म पानी में भिगोकर रखें. थोड़ी देर बाद हाथों से ढक्कन आसानी से खुल जाएगा.
ड्रायर से ढक्कन के चारों तरफ गर्म हवा देने से भी ढक्कन ढीला हो जाता है.
सूखे कॉटन के कपड़े से भी ढक्कन खोला जा सकता है क्योंकि इससे ग्रिप अच्छे से बनती है.
ये भी देखें
तत्काल टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी वेटिंग की दिक्कत
अब दिल्ली मेट्रो में मोबाइल ऐप से करें सफर, टिकट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें QR कोड
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है आसान, जान लें पूरा प्रोसेस
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका