Ear cleaning tips
09 April 2023 By: Aajtak.in
aajtak logo

कान साफ करते वक्त आप तो नहीं करते ये गलती? हो जाएं सावधान!

Ear cleaning tips

कान का मैल और वैक्स निकालने के लिए हम सभी कई तरीके अपनाते हैं.

Pic Credit: Getty Images
Ear cleaning tips

कोई नहाते वक्त गीली तौलिया से कान साफ करता है तो कोई ईयरबड का इस्तेमाल करता है.

Ear cleaning tips

आइए जानते हैं कान साफ करने में किन बातों का ध्यान रखें.

अगर आप ईयरबड से कान साफ कर रहे हैं तो इसे पहले सरसों के तेल में डुबा लें फिर साफ करें. इससे वैक्स आसानी से निकल जाएगा.

Pic Credit: Getty Images

कान साफ करते वक्त ध्यान रखें कि आपका हाथ किसी चीज से टकराए नहीं. 

Pic Credit: Getty Images

किसी भी नुकीली चीज जैसे सेफ्टी पिन या माचिस की तीली से कान साफ करने से बचें.

कई लोग बाइक या स्कूटी की चाभी से भी कान साफ करने लग जाते हैं. ऐसा करने से आपके कान को नुकसान पहुंच सकता है.

कान की सफाई करने के लिए आप रूई का इस्तेमाल करें. पहले रूई को गर्म पानी में डालकर निचोड़ें फिर साफ करें.

Pic Credit: Getty Images