दिल्ली मेट्रो की तरह अब दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी की बसों में भी व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग सर्विस शुरू की जाएगी.
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार मेट्रो की तर्ज पर राजधानी में व्हाट्सएप आधारित बस टिकट सेवा शुरू करने की योजना बना रही है.
अपने फ़ोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में आधिकारिक WhatsApp नंबर जोड़ना होता है.
Credit: Credit name
दिल्ली मेट्रो के लिए 9650855800 नंबर तय है.
Credit: Credit name
वॉट्सऐप के जरिए 9650855800 इस नंबर पर "हाय" लिखकर भेजा जाता है.
Credit: Credit name
इसके बाद सूची से अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करना होता है.
Credit: Credit name
फिर टिकट खरीदें, अंतिम यात्रा टिकट, या टिकट पुनः प्राप्त करें का विकल्प चुनना होता है
Credit: Credit name
इसके बाद सोर्स स्टेशन और डेस्टिनेशन सिलेक्ट करना और तय करना होता है कि आप कितने टिकट खरीदेंगे.
Credit: Credit name
बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस साल मई में ये योजना शुरू की थी और बाद में इसे गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के सभी कॉरिडोर में भी कर दिया गया था.
व्हाट्सएप द्वारा क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए लेनदेन पर पर कुछ चार्ज भी वसूला जाता है जबकि यूपीआई-आधारित लेनदेन के लिए कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता है.