गलत ढंग से ओवरटेकिंग बन सकती है जानलेवा! जानें क्या करें
सड़कों पर बहुत ज्यादा दुर्घटनाएं ओवरटेकिंग के दौरान होती है. एक्सपर्ट वाहन चालक भी ऐसा करते वक्त गलत तरीका अपनाते नजर आते हैं.
जब तक बहुत जरूरी न हो तो आपको ओवरटेकिंग नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो कुछ टिप्स फॉलो करना चाहिए.
ओवरटेकिंग के वक्त सड़क की स्थिति भी एक बार देख लें. संकरी सड़कों और पुल पर ओवरटेक करने की कोशिश बिल्कुल न करें.
प्रतिबंधित जगहों पर ऐसा करने की सोचें भी नहीं. ऐसा करने पर आप खुद को एक बड़े खतरे में डाल सकते हैं.
सिंगल सड़क पर दोनों तरफ से ट्रैफिक आ रहा होता है. ऐसे रास्ते पर ओवरटेकिंग करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए.
ओवरटेकिंग के वक्त गाड़ी के गियर से छेड़छाड़ न करें. इस दौरान गाड़ी के गियर को शिफ्ट न करें. स्टीयरिंग पर कंट्रोल रखें और जल्द से जल्द ओवरटेकिंग टास्क को पूरा कर लें.
हाई स्पीड में चल रहे वाहन को ओवरटेक ना करें. अगर आपके सामने कोई ऐसी गाड़ी जा रही है जिसकी स्पीड आपकी गाड़ी ज्यादा है तो ओवरटेक करने की बिल्कुल कोशिश न करें.
ओवरटेक करने के लिए ज्यादा गति पर अपना वाहन को चलाना आपके लिए खतरा भरा हो हो सकता है. सुरक्षित ड्राइविंग के लिए आराम से गाड़ी चलाएं. हमेशा दाहिनी ओर से ओवरटेक करें.
दाहिनी ओर ओवरटेक करें, जब तक आपके सामने वाले चालक ने यह संकेत न दिया हो कि वह दाहिनी ओर मुड़ रहा है. किसी कोने या चौराहे या मोड़ के आसपास ओवरटेक न करें.
ओवरटेक तभी करें जब कोई वाहन न आ रहा हो और जब आगे पर्याप्त जगह हो. रात के समय ओवरटेक करना ज्यादा खतरनाक होता है, यह ध्यान रखें.