दरवाजा नहीं हो रहा बंद या आ रही आवाज, खुद यूं करें ठीक

By Aajtak.in

March 13, 2023

अगर आपका दरवाजा खोलने और बंद करने में चर्र चर्र की आवाज कर रहा है तो कुछ टिप्स अपनाकर आप इसे ठीक कर सकते हैं.

दरवाजे से आने वाली चर्र की आवाज काफी परेशान करती है. खासकर सोते वक्त दरवाजे की आवाज सुनकर नींद भी खुल जाती है

अगर आपके दरवाजे में ऐसी आवाज आ रही है तो लुब्रिकेंट या कोई भी ऑयल डोर हैंडल, नट-बोल्ट आदि में लगा दीजिए.

अगर आपके दरवाजे में कहीं जंग लगी हुई है तो इस जगह पर तेल लगाना न भूलें.

यदि हैंडल और दरवाजा नमी की वजह से जाम हो गया है तो इसके लिए आप हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए आप चिटकनी और दरवाजों के हैंडल के पास हेयर ड्रायर ले जाएं और इसका इस्तेमाल करें.