resign 1

जॉब से Resign देने से पहले जरूर कर लें ये काम, वर्ना होंगे परेशान

AT SVG latest 1

26 March 2024

Resign 01

करियर में  ग्रोथ करने के लिए व्यक्ति नौकरी बदलता है.

resign 02

इसके लिए व्यक्ति रेजिग्नेशन लेटर देता है. एक बार रेजिग्नेशन लेटर देने के बाद व्यक्ति को नोटिस पीरियड सर्व करना होता है.

gfb31cc784 1711432726

नोटिस पीरियड के दौरान व्यक्ति को कुछ काम कर लेने चाहिए. जिससे आपको आगे चलकर किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

resign 03

कंपनी छोड़ने से पहले अपनी तीन महीने की सैलरी स्लिप जरूर निकाल लें. इससे आप न सिर्फ अपनी इन हैंड सैलरी जान सकते हैं, बल्कि पीएफ कंट्रीब्यूशन की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.

तीन महीने की सैलरी स्लिप

resign 04

कंपनी छोड़ते ही आपकी कंपनी आईडी को बंद कर दिया जाता है. इसलिए जरूरी है कि लास्ट डे से पहले ही अपनी सैलरी स्लिप जरूर निकाल लें.

resign 05

दूसरी कंपनी को जॉइन करने से पहले अपनी पहली कंपनी से अपना यूएएन नंबर और डिटेल्स जरूर मांग लें.

यूएएन नंबर और डिटेल्स

resign 06

बता दें कि यूएएन नंबर से आपके पीएफ और इससे जुड़ी तमाम जानकारी आसानी मिल जाएगी. वहीं, अपने PF अकाउंट में निजी जानकारी को अपडेट रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है.

resign 07

रेजिग्नेशन देने से पहले प्रमोशन और इंक्रीमेंट के ई-मेल्स को निकालकर रख लें.

प्रमोशन या इंक्रीमेंट के ई-मेल्स

resign 08

कंपनी छोड़ने के बाद आपको फुल एंड फाइनल अमाउंट बाद में मिलता है. ऐसे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप कंपनी छोड़ने से पहले ही HR और फाइनेंस के नंबर और ईमेल ID अपने पास रख लें.

HR और फाइनेंस के नंबर और ईमेल ID