एस्केलेटर पर चढ़ने से कई लोगों को डर लगता है. उन्हें लगता है कि कहीं ऐसा न हो कि वो गिर जाएं.
इसे लेकर लोगों के दिमाग में तरह-तरह के ख्याल आते हैं. जिनसे उन्हें डर लगता है.
इस तरह के डर तो स्वभाविक हैं लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखें तो किसी दुर्घटना से बचा जा सकता है.
ख्याल रखें कि पैर हमेशा पीली लाइनों के बीच में हो न कि पीली लाइनों पर.
आपका चेहरा उस दिशा में होना चाहिए जिस दिशा में एस्केलेटर जा रही है.
एस्केलेटर पर चढ़ते हुए हैंड रेल को सही तरीके से पकड़ें. हैंड रेल के केवल ऊपरी हिस्से को पकड़ें न कि स्टील वाली रेलिंग को.
इस बात का ख्याल रखें कि आपके ढीले कपड़े जैसे दुपट्टा एस्केलेटर में न फंसे.