घर में बेकार पड़ी इन चीजों से यूं बनाएं हैंगिग गमले, बढ़ जाएगी बालकनी की रौनक

05 Jan 2024

आज कल बहुत से लोगों को बागवानी का शौक होता है. लोग घर में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं.

हालांकि, मेट्रो शहरों में घरों में गार्डन का स्पेस नहीं होता है, ऐसे में लोग अपनी बालकनी में ही पौधे लगाते हैं. 

कई लोग बालकनी में गमले आसानी से लगा लेते हैं, तो वहीं, कुछ लोगों की बालकनी में स्पेस कम होता है जिसकी वजह से वो अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा नहीं कर पाते.

लोग सोचते हैं कि वो हैंगिग गमलों में पौधे लगा लेंगे, लेकिन खर्चे से बचने के लिए लोग उसमें भी दिलचस्पी नहीं लेते हैं. 

अगर आप खर्चे के डर से हैंगिग गमले नहीं खरीद रहे हैं, तो आपको बता दें कि घर पर पड़ी कुछ चीजों से ही आप सुंदर हैंगिग गमले बना सकते हैं.

रंग-बिरंगे गमलों से आप अपनी बालकनी की शोभा बढ़ा सकते हैं. 

बाल्टी हर किसी के घर में होती है. लोग बाल्टी पुरानी होने पर उसे फेंक देते हैं, लेकिन आप इसकी मदद से सुंदर हैंगिग गमला बना सकते हैं. 

पुरानी बाल्टी से बनाएं हैंगिग गमला

पुरानी छोटी बाल्टी, दो छोटी रस्सी, फेविस्टिक और पेंट कलर

क्या-क्या चाहिए

सबसे पहले बाल्टी में कुछ हिस्सों पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर चाकू की मदद से छेद कर लें ताकि पौधों का अतिरिक्त पानी निकल जाए.

इसके बाद, बाल्टी के हैंडल को निकाल दें. इसके बाद, बाल्टी में दो बराबर के छेद कर दें जहां से आप रस्सी को बाल्टी में बांध सकें. 

इसके बाद बाल्टी को अपने मनचाहे रंगों से सजाएं. पेंट सूखने के बाद आप गमले में मिट्टी डालकर पौधा लगा सकते हैं. 

 फल-सब्जी रखने वाली बास्केट से भी आप आसानी से हैंगिग गमला बना सकते हैं. बास्केट में थोड़ी-थोड़ी दूर पर दो छेद कर दें. 

प्लास्टिक बास्केट

इसके बाद आप बास्केट में रस्सी बांध दें, मनचाहे रंग से पेंट करें. पेंट सूखने पर तैयार है आपका हैंगिग गमला.