गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है.
इसकी हार्ड कॉपी साथ लेकर चलने की बजाय अब लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके साथ रखा जा सकता है.
इसके लिए DigiLocker ऐप की मदद ली जा सकती है.
DigiLocker साइट पर जाएं और अपने यूजरनेम और छह अंकों के पिन के साथ साइन इन करें.
फिर आपको अपने पंजीकृत फोन पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा.
एक बार साइन इन करने के बाद Get Document के बटन पर क्लिक करें.
अब, सर्च बार में "ड्राइविंग लाइसेंस" शब्द देखें.
उस राज्य सरकार का चयन करें जहां से आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिला है.
वैकल्पिक रूप से आप ऑल स्टेट्स विकल्प का चयन कर सकते हैं.
अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें और दस्तावेज़ प्राप्त करें बटन दबाएं.
आगे बढ़ने से पहले DigiLocker को अपने डेटा जारीकर्ता के साथ साझा करने के लिए अपनी सहमति प्रदान करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
डिजिलॉकर अब परिवहन विभाग से आपका ड्राइविंग लाइसेंस फेच करेगा.
अब आप जारी किए गए दस्तावेज़ सूची में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को देख सकते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस को पीडीएफ बटन पर क्लिक करके सॉफ्ट कॉपी में भी डाउनलोड किया जा सकता है.
इसके अलावा आप mParivahan ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां एक बार साइन अप करने के बाद, आपको DL डैशबोर्ड टैब के अंतर्गत अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.