क्या होते हैं हर्बल कलर? ऐसे करें सही रंगों की पहचान
By Aajtak.in
8 March 2023
होली रंगों का त्योहार है लेकिन यही रंग अगर परेशानी का सबब बन जाएं तो त्योहार का मजा किरकिरा हो सकता है.
इसकी वजह प्राकृतिक रंगों की जगह केमिकल वाले रंगों का चलन बढ़ना है, जो हमारे लिए नुकसानदायक होते हैं.
हर्बल कलर यानी प्राकृतिक रंग वे रंग होते हैं, जो नेचुरल चीजों से बनाए जाते हैं.
और कैमिकल वाले रंगों में कई खतरनाक रसायनों का इस्तेमाल होता है, जो इंसान के साथ-साथ जानवरों के लिए भी नुकसानदायक होते हैं.
हर्बल या ऑरगैनिक रंग प्राकृतिक चीजों जैसे- सूखे फूल-पत्तियों या फलों के रंग और हल्दी या चंदन जैसी चीजों से बनते हैं.
लेकिन बाजार में कैमिकल रंगों का चलन इतना बढ़ गया है कि हर्बल कलर्स को अपनाना आसान नहीं है.
कैमिकल वाले रंगों के मुकाबले ये रंग महंगे भी होते हैं और इनकी पहचान भी आसान नहीं होती.
हर्बल कलर को उनकी चमक से पहचाना जा सकता है. इनकी चमक केमिकल वाले रंगों के मुकाबले कम होती है.
हालांकि इनके पैकेट को पढ़कर इनकी पहचान की जा सकती है. याद रखें कि लाल, पीले, हरे और नीले रंग ही प्राकृतिक रंग होते हैं.
इनमें हल्दी, गुलाब की पंखुड़ियां, इंडिगो जैसे प्राकृतिक सामग्री की सूची होनी चाहिए और कैमिकल शामिल नहीं होना चाहिए.
ये भी देखें
क्या आपको भी Monday से लगता है डर? ये टिप्स आपको रिफ्रेश रखेंगे
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है आसान, जान लें पूरा प्रोसेस
Aadhar Card का गलत इस्तेमाल होने पर यहां करें शिकायत
सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, सही वक्त पर खुलेगी नींद