धनतेरस पर खरीदना है सोना? जान लें 18K-22K और 24 कैरेट गोल्ड की सही पहचान

10 Nov 2023

धनतेरस और दीपावली के मौके पर जो लोग सोना खरीदने जा रहे हैं उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि उनका सोना कितने कैरेट का है. क्योंकि, सोने की गुणवत्ता कैरेट में मापी जाती है और उसी के आधार पर उसकी कीमत तय होती है.

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोना होता है. यह 99.99 प्रतिशत शुद्ध होता है. इसमें किसी भी अन्य धातु की मिलावट नहीं होती है. ये सोने का सबसे प्योर रूप होता है. इसकी कीमत भी सबसे ज्यादा होती है. इस सोना का इस्तेमाल सिक्का या गोल्ड बार बनाने में किया जाता है.

24 कैरेट गोल्ड

22 कैरेट सोना दूसरे दर्जे की शुद्धता वाला होता है. इस सोना में 91.67 प्रतिशत की शुद्धता होती है और बाकी 8.33 प्रतिशत अन्य धातुओं का मिश्रण होता है. 22 कैरेट सोना में चांदी और कॉपर की मिलावट की जाती है. 22 कैरेट गोल्ड से आभूषण बनाए जाते हैं, ये आभूषण सबसे उच्चतम क्वालिटी के होते हैं.

22 कैरेट गोल्ड

18 कैरेट सोना तीसरे दर्जे का सोना होता है, इसमें 75 प्रतिशत गोल्ड होता और 25 प्रतिशत कॉपर और चांदी की मिलावट की जाती है. 18 कैरेट सोने में चांदी और कॉपर की अधिक मिलावट के चलते इसकी मजबूती बढ़ जाती है.

18 कैरेट गोल्ड

14 कैरेट सोने में 58.3 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है और 41.7 प्रतिशत निकेल, सिल्वर, जिंक जैसी धातुओं का मिश्रण होता है. इस गोल्ड से ज्यादातर रत्न जड़े आभूषण बनाए जाते हैं. 14 कैरेट गोल्ड से बने आभूषण काफी मजबूत होते हैं. इसकी कीमत भी बाकी कैरेट की तुलना में कम होती है.

14 कैरेट गोल्ड