delhi metroi87878787 sixteen nine

WhatsApp पर एक मैसेज से बुक हो जाएगा मेट्रो टिकट! ये है पूरा प्रोसेस

AT SVG latest 1

11 October 2023

Credit: aajtak.in

delhi metro 01 sixteen nine

दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर वॉट्सऐप आधारित टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत हो गई है.

delhi metro 325 122211085129

 इससे मेट्रो में यात्रा करना और ज्यादा आसान हो जाएगा. 

whatsApp 3

हम आपको बता रहे हैं कि वॉट्सऐप के जरिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने के लिए कैसे टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.

Mobile use

सबसे पहले फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में डीएमआरसी का आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर 9650855800 जोड़ें.

Delhi Metro 04

चाहें तो मेट्रो स्टेशनों के कस्टमर केयर सेंटर या टिकट काउंटरों पर डिस्प्ले किए गए चैटबॉट क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे वॉट्सऐप चैट शुरू कर सकते है.

WhatsApp Image 2023 10 11 at 2.38.24 PM 2

अगर नंबर सेव किया है, तो ऐप खोलें और डीएमआरसी के वॉट्सऐप नंबर पर 9650855800 पर Hi लिखकर मेसेज भेजें.

WhatsApp Image 2023 10 11 at 2.38.24 PM 2

 इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.

WhatsApp Image 2023 10 11 at 2.38.24 PM

टिकट खरीदें’, ‘पिछली यात्रा के टिकट’ या ‘टिकट पुन: प्राप्त करें’ में से अपनी पसंद का कोई एक ऑप्शन चुनें.

WhatsApp Image 2023 10 11 at 2.38.23 PM 1

जिस स्टेशन से यात्रा शुरू करनी है और जहां पर खत्म करनी है, उन दो स्टेशनों को चुनें.

WhatsApp Image 2023 10 11 at 2.38.23 PM 1

जितने टिकट खरीदने हैं, एक या अधिक, उनकी संख्या चुनें.

WhatsApp Image 2023 10 11 at 2.38.23 PM 1

क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग करके इंटीग्रेटिड पेमेंट गेटवे के माध्यम से सुरक्षित रूप से पेमेंट करें और उसकी पुष्टि करें.

WhatsApp Image 2023 10 11 at 2.38.23 PM

वॉट्सऐप चैट में सीधे क्यूआर कोड आधारित टिकट प्राप्त करें.

delhi metro sixteen nine

स्टेशन में एंट्री और एग्जिट करते वक्त एएफसी गेटों पर लगे स्कैनर पर मोबाइल में आए क्यूआर कोड वाले टिकट को टैप करें.