मेट्रो में यात्री के साथ कोई हादसा होने पर कितना मिलता है मुआवजा? जानें DMRC के नियम

26 Dec 2023

दिल्ली मेट्रो में औसतन रोजाना 50 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं. ये एक बड़ी संख्या है.

Metro Compensation Rule

कई बार ऐसा हो जाता है कि मेट्रो में कोई अनहोनी हो जाए. पिछले दिनों इंदरलोक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला की मृत्यु हो गई.

Metro Compensation Rule

Credit: Freepik

ऐसे केस में डीएमआरसी मुआवजा देता है. आइये जानते हैं, क्या हैं नियम.

Metro Compensation Rule

Credit: Freepik

दिल्ली मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम, 2002 की धारा 57 में इसका उल्लेख किया गया है.

Metro Compensation Rule

Credit: DMRC

"मेट्रो रेलवे प्रशासन, किसी अन्य कानून में निहित किसी भी बात के बावजूद, किसी की मृत्यु या शारीरिक चोट से होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होगा."

Metro Compensation Rule

Credit: DMRC

मुआवजे के लिए वह व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसे चोट लगी हो या कोई हानि हुई हो.

Metro Compensation Rule

Credit: DMRC

मृतक के सभी या कोई भी आश्रित, जहां मृत्यु दुर्घटना के परिणामस्वरूप हुई हो.

Metro Compensation Rule

Credit: DMRC

जैसा भी मामला हो, घायल व्यक्ति या मृतक के सभी या किसी आश्रित द्वारा विधिवत अधिकृत एक एजेंट.

Metro Compensation Rule

Credit: Freepik

दिल्ली मेट्रो में मुआवजे के नियम के तहत किसी के साथ मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो की वजह से हादसा होता है तो उसे 50 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक मदद करने की बात कही गई है.

Metro Compensation Rule

Credit: Freepik

इसके साथ ही अतिरिक्त मुआवज़े का फैसला मेट्रो कमेटी ही करती है.

Metro Compensation Rule