रसोई में गैस सिलेंडर की मदद से रोजाना कुकिंग की जाती हैं. ऐसे में सेफ्टी का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.
अगर आप सिलेंडर को रखने के सभी जरूरी नियमों का पालन न करें तो ये किसी खतरे से खाली नहीं है.
हादसे से बचने के लिए आइए जानते हैं सिलेंडर इस्तेमाल करने के कुछ जरूरी टिप्स.
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सिलेंडर से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स साझा करती है.
रसोई में सिलेंडर को हमेशा सीधा खड़ा (Vertical Shape)करके रखें.
सिलेंडर को कभी भी गर्म जगह पर न रखें. खास कर आग वाली जगह के तो आसपान भी न रखें.
ध्यान दें कि सिलेंडर अच्छे से इंस्टॉल हुआ हो. अगर कुछ भी गलत लगे तो तुरंत ऑपरेटर को फोन करके ठीक करवाएं.
नियम के अनुसार, रबर ट्यूब को हर दो साल में और "सुरक्षा" एलपीजी नली यानी कि गैस के पाइप में लगा स्टील को हर पांच साल में बदलना चाहिए.