cropped clothes 22

कॉटन से डेनिम तक, हर कपड़े की अलग होती है केयर, जानें तरीका

By Aajtak.in

22 March 2023

AT SVG latest 1
clothes 24

धोने से लेकर सुखाने तक, हर कपड़े की केयर करने का अलग तरीका है.

clothes 23

अगर आप अपने कपड़ों की क्वालिटी बरकरार रखना चाहते हैं तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें.

linen clothes freepik 2

लिनन के कपड़ों को हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी में ही धोएं साथ ही इनपर हमेशा हल्का सा सर्फ लगाएं. लिनिन के कपड़ों को कभी भी तेजी से न रगड़ें.

linen clothes freepik

लिनिन खुद में साफी सॉफ्ट होता है इसीलिए कोशिश करें कि इस कपड़े के लिए कभी भी फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर का इस्तेमाल न करें.

silk saree

सिल्क के कपड़े काफी महंगे आते हैं साथ ही इनका रॉयल लुक भी काफी शानदार लगता है. इनकी केयर पर खास ध्यान दें.

silk saree 3

सिल्क के कपड़े को बार-बार न धोएं. इनपर ब्लीच क्लोरीन का इस्तेमाल न करें. कोशिश करें कि सिल्क के कपड़े को मशीन में न धोना पड़े.

cotton clothes 1

सिल्क के कपड़े को पहले 10-15 मिनट के लिए हल्के सर्फ में भिगोकर रख दें फिर हल्के हाथों से साफ कर लें. इसपर जोर न लगाएं.

cotton shirts cap clothes freepik

कॉटन के कपड़े के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें. तेज गर्म पानी से यह खराब हो सकता है.

clothes 22

कॉटन के कपड़े को धूप में सुखाने से बचें नहीं तो इसका रंग उड़ सकता है. हमेशा छाया में उल्टा करके सुखाएं.

denim jacket white tshirt glasses freepik

डेनिम के कपड़े को सभी रफ एंड टफ समझते हैं और इसी चक्कर में वह इसे बार-बार धोने की भूल कर बैठते हैं. ऐसा करने से बचें.

डेनिम को अगर आप सीधी तेज धूप में सुखाएंगे तो यह एकदम सिकुड़ जाएगा.