कॉटन से डेनिम तक, हर कपड़े की अलग होती है केयर, जानें तरीका
By Aajtak.in
22 March 2023
धोने से लेकर सुखाने तक, हर कपड़े की केयर करने का अलग तरीका है.
अगर आप अपने कपड़ों की क्वालिटी बरकरार रखना चाहते हैं तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें.
लिनन के कपड़ों को हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी में ही धोएं साथ ही इनपर हमेशा हल्का सा सर्फ लगाएं. लिनिन के कपड़ों को कभी भी तेजी से न रगड़ें.
लिनिन खुद में साफी सॉफ्ट होता है इसीलिए कोशिश करें कि इस कपड़े के लिए कभी भी फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर का इस्तेमाल न करें.
सिल्क के कपड़े काफी महंगे आते हैं साथ ही इनका रॉयल लुक भी काफी शानदार लगता है. इनकी केयर पर खास ध्यान दें.
सिल्क के कपड़े को बार-बार न धोएं. इनपर ब्लीच क्लोरीन का इस्तेमाल न करें. कोशिश करें कि सिल्क के कपड़े को मशीन में न धोना पड़े.
सिल्क के कपड़े को पहले 10-15 मिनट के लिए हल्के सर्फ में भिगोकर रख दें फिर हल्के हाथों से साफ कर लें. इसपर जोर न लगाएं.
कॉटन के कपड़े के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें. तेज गर्म पानी से यह खराब हो सकता है.
कॉटन के कपड़े को धूप में सुखाने से बचें नहीं तो इसका रंग उड़ सकता है. हमेशा छाया में उल्टा करके सुखाएं.
डेनिम के कपड़े को सभी रफ एंड टफ समझते हैं और इसी चक्कर में वह इसे बार-बार धोने की भूल कर बैठते हैं. ऐसा करने से बचें.
डेनिम को अगर आप सीधी तेज धूप में सुखाएंगे तो यह एकदम सिकुड़ जाएगा.
ये भी देखें
क्या आपको भी Monday से लगता है डर? ये टिप्स आपको रिफ्रेश रखेंगे
Aadhar Card का गलत इस्तेमाल होने पर यहां करें शिकायत
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका
नमक असली है या नकली? घर में आसानी से ऐसे करें पहचान