कपड़ों से चुटकियों में हटाएं पसीने के पीले दाग, ये है तरीका
By Aajtak.in
18 april 2023
गर्मियों के दिनों में पसीने से कपड़े भीग जाते हैं.
पीसना सूखने के बाद कपड़ों पर पीले दाग रह जाते हैं जिन्हें साफ करना मुश्किल लगता है.
कुछ टिप्स फॉलो करके आप पसीने के जिद्दी दागों को भी आसानी से साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
दाग पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़ककर नींबू की स्लाइस से रगड़ने पर दाग मिट जाएगा.
एक मग पानी में आप 5-6 चम्मच सिरका मिला दीजिए. फिर इसमें कपड़ा भिगो दीजिए.
थोड़ी देर बाद सिरके वाले पानी से निकालकर डिटर्जेंट में डालकर रगड़ दीजिए.
अब कपड़े को पानी से निकालकर तेज धूप में सुखा दें. सूखने के बाद आपका कपड़ा चमक जाएगा.
ये भी देखें
दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल
अब दिल्ली मेट्रो में मोबाइल ऐप से करें सफर, टिकट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें QR कोड
Aadhar Card का गलत इस्तेमाल होने पर यहां करें शिकायत
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका