नीचे से जल कर काली हो गई है प्रेस? मिनटों में चमकाने के लिए करें ये काम
By Aajtak.in
6 March 2023
कपड़ों की सिकुड़न दूर करने के लिए प्रेस का इस्तेमाल सभी घरों में रोजाना होता है.
कई बार कपड़े प्रेस करते वक्त जल जाते हैं और प्रेस के नीचे उसके कड़े दाग लग जाते हैं जो आसानी से साफ नहीं होते.
कुछ टिप्स अपनाकर आप अपनी प्रेस के नीचे के सभी जिद्दी दाग हटाकर उसे नया जैसा कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा से प्रेस की सतह पर लगे जिद्दी दागों को आसानी से साफ किया जा सकता है.
1 चम्मच बेकिंग सोडा लें फिर इसमें 2 चम्मच पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. जहां प्रेस पर दाग लगे हुए हैं वहां पेस्ट को लगाएं और रगड़ रगड़कर साफ करें.
चूना और नमक का पेस्ट बनाकर भी आप प्रेस पर जले हुए कपड़े की गंदगी लगा सकते हैं. ध्यान रखें टिप्स अपनाते हुए प्रेस का पल्ग निकाल दें.
प्रेस को नीचे से साफ करने के लिए आप किसी भी दवा की गोली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए प्रेस को गर्म करें फिर कपड़े की मदद से गोली को पकड़े और लगातार घिसते जाएं. प्रेस चमक जाएगी.