30 Dec 2022 By: aajtak.in

ताकि बेरंग न हो जाए कार! धुलते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

कुछ लोग अपने वाहन को सर्विस सेंटर पर न धुलवाकर घर पर ही धोते हैं. ये किफायती जरूर है लेकिन लापरवाही आपके वाहन को नुकसान पहुंचा सकती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी वजह से आपको हजारों का नुकसान भी उठाना सकता है. आपकी नई चमचमाती कार बेरंग भी हो सकती है. ऐसे में हम कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वाहनों को धुलने के लिए सही साबुन और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. हमेशा ऐसे ही साबुन को चुने जो विशेष तौर पर कार धुलने के लिए बनाई गई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आपने गलत साबुन या डिटर्जेंट से अपने वाहन को धुला तो आपकी कार का पेंट खराब हो सकता है. इसके अलावा कार में छोटे-मोटे स्क्रैचेस बन सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आप जिस भी तौलिए से कार को साफ कर रहे हैं या धुल रहे हैं, उसे नीचे नहीं गिरने दें. अगर ये कपड़ा मिट्टी के संपर्क में आया है तो दोबारा इसका उपयोग ना करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसमें मौजूद छोटे-छोटे कण वाहन की बॉडी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आप एक्सट्रा तौलिया अपने साथ जरूर रखें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

धुलते समय पानी की दो बाल्टियां तैयार रखें. एक आपके दस्ताने को धोने के लिए और दूसरा डिटर्जेंट वाले पानी में उस कपड़े को डुबोने के लिए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इससे आपकी कार अच्छी तरह से साफ होगी और वाहन के पेंट को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. साथ ही कार की बॉडी पर धब्बे नहीं पड़ेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कार को उन जगहों पर नहीं धुलनी चाहिए जहां सीधे धूप पड़ती है. दरअसल ऐसे जगह पर कार धुलते समय साबुन जल्दी सूख जाएगा, जिससे पेंट, कांच पर धब्बे पड़ जाएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पानी की हल्की फुहारों से कार को गीला रखना, छाए में पार्क करना, या शाम को जल्दी धोना धब्बे बनने से रोकेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

कॉटन या पॉलिएस्टर से बने घरेलू तौलिये आपकी कार की बॉडी के नुकसानदायक हो सकते हैं. इससे कार के पेंट को नुकसान हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

माइक्रोफाइबर तौलिए का इस्तेमाल करें. माइक्रोफाइबर ज्यादा सॉफ्ट होता है. साथ ही ये पानी को भी अच्छी तरह से सोखता है और कार सुरक्षित रहती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram