क्या भीषण गर्मी के चलते गाय-भैंस दूध देना कर देती हैं कम?

By Aajtak.in

28 March,2023

देशभर के अधिकतर राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. 

बढ़ते तापमान का सीधा असर गाय-भैंसों के दूध उत्पादन पर हो रहा है.  

विशेषज्ञों के मुताबिक भीषण गर्मी के चलते दुधारू पशु तनाव की स्थिति में रहते हैं.

ऐसे में तपती धूप के चलते दुधारू पशु चारा कम खाते हैं.

चारा कम खाने के चलते दूध उत्पादन में 15 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है. 

अगर आप चाहते हैं कि भीषण गर्मी में भी पशुओं का दूध उत्पादन बना रहे तो उन्हें ठंडा पानी पिलाते रहें, उन्हें छांव में रखें. 

दिन में उन्हें जरूर एक बार  ठंडे पानी से नहलाए. 

ये सब नहीं करने की स्थिति में पशु बीमार भी हो सकते हैं, जिससे उनके दूध उत्पादन में कमी आ सकती है.