पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन को सेंट्रल अमेरिकी देश अल साल्वाडोर ने अपना लिया है.
बिटक्वाइन पर कानूनी मुहर
बिटक्वाइन को मान्यता देने वाला अल साल्वाडोर दुनिया का पहला देश बन गया है.
बिटक्वाइन को मान्यता देने वाला अल साल्वाडोर दुनिया का पहला देश बन गया है.
अब इस देश में बिटक्वाइन का इस्तेमाल मुद्रा के रूप में किया जाएगा.
Your Page!
अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति ने कहा है कि देश में अमेरिकी डॉलर पहले की तरह वैध मुद्रा बना रहेगा.
अल साल्वाडोर ने अपनी मुद्रा कोलोन को खत्म कर वर्ष 2001 में अमेरिकी डॉलर को अपनाया है.
इस देश का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने से रोजगार पैदा होगा.
Your Page!
विदेशों में रह रहे अल साल्वाडोर के लोग अब आसानी से अपने घर पैसे भेज पाएंगे.
अल साल्वाडोर मध्य अमेरिका में स्थित सबसे छोटा और सबसे सघन आबादी वाला देश है.
क्रिप्टोकरेंसी के लिए कोई नियामक संस्था नहीं है, बिटक्वाइन के लेनदेन का एक लेजर बनाया जाता है.
बिजनेस की बाकी खबरें एक क्लिक में
ये भी देखें
तत्काल टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी वेटिंग की दिक्कत
अब दिल्ली मेट्रो में मोबाइल ऐप से करें सफर, टिकट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें QR कोड
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका
सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, सही वक्त पर खुलेगी नींद