बिहार सरकार किसानों को टिशू कल्चर तकनीक से केले की खेती करने पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है.
Pic Credit: urf7i/instagramसरकार द्वारा 1 हेक्टेयर में केले की खेती की इकाई लागत 1,25,000 रुपये रखी है.
Pic Credit: urf7i/instagramऐसे में 50 प्रतिशत सब्सिडी के हिसाब से किसानों को केले की खेती के लिए कुल 62,500 रुपये मिलते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramसब्सिडी के लिए किसानों को बिहार सरकार की बागवानी विभाग की आफिशियल वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर आवेदन करना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramबता दें कि टिशू कल्चर तकनीक से केले की खेती में फल उत्पादन के लिए सिर्फ 12 से 14 महीने लगते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramवहीं, साधारण तरीके से केले की खेती में फल उत्पादन में तकरीबन 17 से 18 महीने का समय लगते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramटिशू कल्चर तकनीक से उगाए गए पौधे के एक पेड़ से कुल 60 से 70 किलोग्राम फलों का उत्पादन मिल जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramसाथ ही इस तकनीक से उगाए गए केले के पौधे रोग प्रतिरोधी भी होते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram