भारतीय रेलवे ने तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से "श्री रामायण यात्रा" शुरू करने का निर्णय किया है.
ये यात्रा 7 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों की यात्रा करेगी.
यात्रा 18 दिनों में पूरी होगी. पहला पड़ाव अयोध्या होगा. जहां पर्यटक राम जन्मभूमि , हनुमान गढ़ी के दर्शन करेंगे और सरयू आरती में शामिल होंगे.
फिर बिहार के सीतामढ़ी से पर्यटक सीता के जन्म स्थान और राम जानकी मंदिर जनकपुर (नेपाल) का दौरा करेंगे.
सीतामढ़ी के बाद, ट्रेन बक्सर रवाना होगी. जहां यात्रा में रामरेखाघाट, रामेश्वरनाथ मंदिर और उसके बाद पवित्र गंगा में डुबकी शामिल होगी.
अगला पड़ाव वाराणसी होगा. जहां पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारे, तुलसी मानस मंदिर और संकट मोचन हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे.
यात्रा पूरी होने पर यात्रियों को सड़क मार्ग से प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट ले जाया जाएगा.
अगला पड़ाव नासिक होगा, जहां त्र्यंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी की यात्रा की जाएगी. नासिक के बाद अगला पड़ाव प्राचीन किष्किन्धा शहर, हम्पी होगा.
इस यात्रा का अगला पड़ाव भद्राचलम है, जहां सीता राम मंदिर यात्रा का एक हिस्सा होगा. ट्रेन के वापस लौटने से पहले अंतिम पड़ाव नागपुर है.
ट्रेन अपनी यात्रा के 18 वें दिन वापस दिल्ली लौट आएगी. यात्री संपूर्ण भ्रमण के दौरान लगभग 7500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.
इसमें 2एसी के लिए प्रतिव्यक्ति किराया 1,14,065/- रुपये और 1एसी क्लास केबिन के लिए 1,46,545/- रुपये और 1एसी कूपे के लिए 1,68,950/- रुपये है.
पैकेज में एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रहने की व्यवस्था समेत कई सुविधाएं शामिल हैं. डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.