जनवरी में टाटा मोटर्स की किफायती और देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी मानी जाने वाली Tata Nexon ने सबको पछाड़ दिया है.
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने नंबर एक की पोजिशन पर फिर से कब्जा कर लिया है. जनवरी-23 में ये देश की बेस्ट सेलिंग SUV बनी है.
जनवरी में Nexon की कुल 15,567 यूनिट्स बिकीं जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में बेचे गए 13,816 यूनिट्स के मुकाबले 13% ज्यादा है.
वहीं दूसरे पायदान पर Hyundai Creta बनी हुई है. टाटा नेक्सॉन ने बहुत ही मामूली अंतर से ये बढ़त बनाई है.
कुल 8 ट्रिम, काजिरंगा और डार्क एडिशन में आने वाली इस एसयूवी की कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
शानदार माइलेज वाली इस एसयूवी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के अलावा सनरूफ जैसे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं. कार के डिटेल्ड फीचर्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.