बाथरूम की नाली जाम हो गई है तो करें ये काम

By Aajtak.in

March 14, 2023

कई बार बाथरूम की नाली में गंदगी जम जाती है जिस वजह से उसमें पानी जाना बंद हो जाता है.

अक्सर बाल और साबुन जमा होने की वजह से भी बाथरूम की नाली का पानी रुक जाता है.

अगर आप नाली में खौलता हुआ पानी डालेंगे तो गंदगी पिघलकर नीचे चली जाएगी इसके बाद नाली में पानी आसानी से जाएगा.

आप बाथरूम की नाली को प्लंजर से भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए नाली के साइज के प्लंजर का इस्तेमाल करें. 

प्लंजर को नाली में डालें. जब प्लंजर का सिरा पानी में डूब जाए तो जोर लगाते हुए नाली की सफाई करें.

बेकिंग सोडा और सिरका को नाली में डालने से भी यह साफ की जा सकती है.

अगर आपकी नाली की जाली खुल सकती है तो हाथ में ग्लव्स पहनकर कचरा निकाल लीजिए.

कोशिश करें बाथरूम से कचरा रोज फेंक दें ताकि वह नाली में जाकर फंसे ना.