1 April, 2022

पल्सर के दीवानों को सौगात, देखें नई N160 कितनी शानदार

बजाज ऑटो ने पल्सर की लाइनअप में एक और मॉडल जोड़ा है. 

Pic credit: Bajaj motors

इसका नाम कंपनी ने N160 रखा है. ये मूल रूप से पल्सर N250 का वर्जन है. 

Pic credit: Bajaj motors

पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में यह तीसरा वैरिएंट है.

Pic credit: Bajaj motors

पल्सर N160 का डिजाइन N250 की तरह ही है, लेकिन नए मॉडल में इंजन का साइज छोटा है. 

Pic credit: Bajaj motors

 N160 में भी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं. इसमें 17 इंच के पहिए मिलते हैं.

Pic credit: Bajaj motors

Bajaj Pulsar  N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल रहा है. 

Pic credit: Bajaj motors

ये इंजन 16 PS का पावर और 14.65 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट्स दिया है.

Pic credit: Bajaj motors

पल्सर N160 में पल्सर N250 की तरह ही ट्यूबलर फ्रेम चेसिस मिलता है.  इसके साथ 37 mm के एक टेलीस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट और एक मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया है. 

Pic credit: Bajaj motors

N160 में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS का ऑप्शन दिया गया है.

Pic credit: Bajaj motors

इनमें एक एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, एक एलईडी टेललाइट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं. 

Pic credit: Bajaj motors

 पल्सर N160 में डुअल-चैनल ABS वैरिएंट में फ्रंट में 300mm डिस्क मिलती है.सिंगल-चैनल ABS वैरिएंट में फ्रंट में 280mm डिस्क दिया गया है. 

Pic credit: Bajaj motors

कंपनी ने भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N160 को 1,25,824 रुपये की कीमत में उतारा है. 

Pic credit: Bajaj motors
यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More