हीरो को पछाड़कर बजाज ऑटो बनी नंबर वन
दोपहिया वाहनों के मामले में भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है.
लंबे समय से इस बाजार पर हीरो मोटोकॉर्प का एकछत्र राज रहा है.
हालांकि अब बाजार की परिस्थितियां बदलने लगी हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि हीरो मोटोकॉर्प को पहले पायदान से हाथ धोना पड़ा है.
बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़कर अब दोपहिया वाहन बाजार में नंबर वन बन गई है.
बजाज ऑटो ने नवंबर महीने में कुल 337,962 दोपहिया वाहनों की बिक्री की.
इसके मुकाबले हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 337,962 रही.
हालांकि घरेलू बिक्री के मामले में अभी भी हीरो मोटोकॉर्प अभी भी सबसे आगे है.
घरेलू बाजार में हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर महीने में 308,654 वाहनों की बिक्री की.
इसकी तुलना में बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 144,953 रही है.