6th December 2021 By: Sachin Dhar Dubey

हीरो को पछाड़कर बजाज ऑटो बनी नंबर वन

दोपहिया वाहनों  के मामले में भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. 

लंबे समय से इस बाजार पर हीरो मोटोकॉर्प का एकछत्र राज रहा है. 

हालांकि अब बाजार की परिस्थितियां बदलने लगी हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि हीरो मोटोकॉर्प को पहले पायदान से हाथ धोना पड़ा है.

बजाज ऑटो,  हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़कर अब दोपहिया वाहन बाजार में नंबर वन बन गई है.


बजाज ऑटो ने नवंबर महीने में कुल 337,962 दोपहिया वाहनों की बिक्री की. 

इसके मुकाबले हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री  337,962 रही.

हालांकि घरेलू बिक्री के मामले में अभी भी हीरो मोटोकॉर्प अभी भी सबसे आगे है. 

घरेलू बाजार में हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर महीने में 308,654 वाहनों की बिक्री की. 

इसकी तुलना में बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 144,953 रही है. 

यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More